टोक्यो ओलिंपिक का रंगारंग आधिकारिक समापन हो गया है. टोक्यो ओलिंपिक अब तक का भारत के लिए सबसे अच्छा ओलिंपिक रहा. कुल सात मेडल के साथ भारत ने यहां पर मेडल टैली में अपना नाम ऊंचा किया. इस कामयाबी पर सारा देश जश्न मना रहा है. खासकर कल जब भारत को स्वर्ण पदक मिला. भारतीय ओलिंपिक टीम के ज्यादातर खिलाड़ी जब टोक्यो से कल लौटेंगे तो वह बहुत सारी खुशियां, भावनाओं का गुब्बार और जमकर जश्न की तस्वीरें सामने आएंगी, पर इस ओलिंपिक ने बहुत कुछ सिखाया और नए इतिहास बनाए. सालों तक मिल्खा सिंह और पीटी उषा का चौथा स्थान भारतीयों को दर्द देता रहा.