हम लोग: वैक्सीन और योग के डबल डोज से कोरोना का होगा खात्मा - बाबा रामदेव

21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और इसी दिन से शुरुआत हो रही है टीकाकरण के महाअभियान की. अब सबको सरकारी केंद्रों पर टीका मुफ्त में मिलेगा. टीका केंद्र सरकार उपलब्ध कराएगी. अब तक 18 से 44 साल उम्र वालों के लिए राज्यों को टीका खऱीदना पड़ता था. इस वजह से कई राज्यों में तेज और कहीं धीमी रफ्तार से टीकाकरण चल रहा था.

संबंधित वीडियो