सबकी नज़र विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर है. ये सवाल उठता रहा कि उन्हें किस तरह छोड़ा जाएगा. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान भारतीय उच्चायोग को उन्हें सौंपेगा. वहां भारतीय उच्चायोग का एक अधिकारी उन्हें रिसीव करेगा. उस अधिकारी के साथ विंग कमांडर अभिनंदन देश लौटेंगे. वाघा बोर्डर के रास्ते देश लौटेंगे विंग कमांडर. वैसे करगिल के समय बंदी बनाए गए कैप्टन नचिकेता को रेड क्रॉस के ज़रिए छोड़ा गया था. लेकिन इस बार रेड क्रॉस को इस बारे में कोई सूचना नहीं है.