लोकसभा की एथिक्स कमेटी (Lok Sabha Ethics Committee) का कहना है कि उसे उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी (Darshan Hiranandani) का हलफनामा मिला है. दर्शन हीरानंदानी ने माना है कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress MP Mahua Moitra) को रिश्वत दी थी. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए एथिक्स कमेटी के प्रमुख विनोद सोनकर ने कहा कि हमें दर्शन हीरानंदानी का हलफनामा मिला है. आरोप बहुत गंभीर हैं. कमेटी निशिकांत दुबे की शिकायत पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगी. जरूरत पड़ी, तो महुआ मोइत्रा को भी बुलाया जाएगा.