कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. इसी मौके पर किसान नेता चक्का जाम कर रहे हैं. किसानों की कोशिश है कि लगातार इस तरह के कार्यक्रम करके सरकार पर दबाव बनाया जा सके ताकि उनकी ओर से बातचीत की पहल शुरू की जाए. किसान बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है. सरकार और किसान नेताओं के बीच पहले कई दौर की बैठक हो चुकी है, बावजूद इसके गतिरोध बरकरार है. बातचीत बंद होने के बीच कैसे चलेगा आंदोलन, बता रहे हैं रवीश रंजन शुक्ला....