सिंपल समाचार: राफेल पर बवाल, डील से कैसे कटा HAL का पत्ता?

  • 15:32
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2018
सिंपल समाचार में आज के एपिसोड में हम राफेल डील की बात करेंगे. हम इस एपिसोड में बात करेंगे कि एचएएल जो देश की सबसे बड़ी विमान बनाने वाली कंपनी को हटाकर क्यों एक निजी कंपनी को लाया गया. और ऐसा निजी कंपनी जिसका डिफेंस में कोई अनुभव नहीं है. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भी कहा कि भारत सरकार ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी को यह डील देनी है.

संबंधित वीडियो