उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हसुआपारा गांव की एक आशा सुपरवाइजर दीप्ति पांडे बताती हैं कि कैसे वे लोगों को हाथ धोने का आसान तरीका सिखाकर, बच्चों को ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) और जिंक प्रदान करके और गंभीर मामलों में जान बचाने के लिए मरीजों को अस्पताल रेफर करके अपने समुदाय में डायरिया से लड़ रही हैं.