कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देश भर में किए गए लॉकडाउन का करीब एक हफ्ता हो चुका है. ऐसे में इस बात का जायजा लेना जरूरी है कि पहले हफ्ते में यह कितना कामयाब हुआ और इसकी क्या नाकामी रही. कामयाबी की बात करें तो बड़ी आबादी ने पीएम की अपील का पालन किया. ट्रेन-फ़्लाइट सब बंद किए गए और कोरोना संदिग्धों की निगरानी आसान हुई. वहीं अगर नाकामी की बात करें तो एलान से पहले तैयारी नहीं की गई. बड़ी तादाद में प्रवासी मज़दूर घरों को निकले और शुरू में ज़रूरी सामानों की सप्लाई प्रभावित हुई.