Inheritance Tax: भारत में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव अभियान अब और तेज हो चुका है। इस बीच अमेरिका में रहने वाले सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स पर ऐसा बोल दिया कि भारत में कांग्रेस की फजीहत होने लगी। पित्रोदा ने कहा कि अमेरिका में जिस तरह किसी आदमी के मरने के बाद उसकी संपत्ति का 45 फीसदी हिस्सा ही बच्चों को मिलता है और बाकी सरकार के खजाने में जाता है, उसी तरह भारत में भी इस पर बहस हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक तरफ जहां कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर दिया, वही ये भी साफ कर दिया कि भारत में पुरखों की दौलत पर कोई आंच नहीं आएगी।