NDTV Khabar

ODI WC 2023 को लेकर कितनी तैयार है Team India, नंबर चार का क्या होगा?

 Share

Zaheer Khan on Team India ODI WC 2023: पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि श्रेयस अय्यर की चोट और एक के बाद एक वनडे में सूर्यकुमार यादव की लगातार तीन असफलताओं ने एक बार फिर टीम इंडिया को 2019 वनडे विश्व कप (ICC 2019 ODI WC) की नाव पर ला खड़ा किया है. चार साल पहले मेगा इवेंट के लिए भारत नंबर 4 की स्थिति पर एक स्थायी बल्लेबाज खोजने के लिए संघर्ष कर रहा था. यह एक कारण था कि टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के बाद आगे नहीं बढ़ सकी. 50 ओवर का विश्व कप इस बार भारत में हो रहा है.  



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com