Paris AI Summit: एआई की अहमियत इतनी बढ़ गई है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में अगले हफ्ते दो दिनों का वैश्विक सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें 90 देशों के प्रमुख या उप प्रमुख पहुंच रहे हैं। भारत से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा रहे हैं जिन्हें सम्मेलन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ सह अध्यक्ष भी बनना है। लेकिन ऐसे प्रोटोकॉल से आगे कैसे पेरिस सम्मेलन का एआई भारत केलिए डबल एआई है, जैसा प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, उसको समझने के लिए देखिए हमारी खास रिपोर्ट।