विपक्ष ने जहां एक ओर ईवीएम के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है वहीं दूसरा मोर्चा वोटर लिस्ट के खिलाफ भी खोल दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ आज मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मिलकर कई विधानसभा सीटों पर मतदाता सूची से नाम कटवाने में जुटी है।