230KM की Speed से आ रहे तूफान का भारत पर कितना असर पड़ेगा?

  • 3:42
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2025

 

हरिकेन KIKO, एक कैटेगरी-4 चक्रवाती तूफान, 230 किमी/घंटा की हवाओं के साथ प्रशांत महासागर में हवाई द्वीप की ओर बढ़ रहा है। 7 सितंबर को यह हवाई से 2510 किमी दूर, 15 किमी/घंटा की रफ्तार से आ रहा है। 9 सितंबर को इसके उत्तरी हिस्सों से टकराने और माउई में 4-8 इंच बारिश, बाढ़ व भूस्खलन का खतरा है। हवाई में 19 सितंबर तक इमरजेंसी घोषित है। भारत पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।