President का पदभार संभालने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने जन्मसिद्ध नागरिकता यानी बर्थराइट सिटीजनशिप को खत्म करने का फैसला किया है। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि JD Vance की पत्नी Usha Vance अमेरिका की नागरिकता खो सकती हैं। अब सवाल ये कि क्या ऐसा सच में हो सकता है..