रफ्तार : कैसी है ऑडी की कन्‍वर्टिबल कार A3 कैब्रियोले

  • 17:30
  • प्रकाशित: नवम्बर 18, 2017
भारतीय कार बाजार में कन्‍वर्टिबल कारों की संख्‍या बहुत ही कम है. इसी कड़ी में आती है ऑडी की कन्‍वर्टिबल कार A3 कैब्रियोले. इस कार में 1395 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 150 बीएचपी की ताकत देता है और इसमें 250 nm का टॉर्क है. इसकी माइलेज है 19.2 km/l. तो रफ्तार के इस ऐपिसोड में जानिए कैसी है ऑडी की कन्‍वर्टिबल कार A3 कैब्रियोले.