Nitish Kumar और Naidu ने कैसे डाला है 2024 के चुनाव और नई सरकार पर असर? | Lok Sabha Election Result

 

Lok Sabha Election 2024 Result Update:18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है...अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है...नरेंद्र मोदी... पीएम बनने की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं...पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद ये मुकाम हासिल करने वाले वो दूसरे नेता हैं..एनडीए की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है....लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है...और अलग इसलिए क्यों बीजेपी को अपने बूते बहुमत नहीं मिला है...लिहाजा सरकार बनाने और चलाने में सहयोगी दलों की भूमिका बढ़ गई है....इनमें भी अहम भूमिका बीजेपी के दो पार्टनर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की है। तो इस बार की एनडीए सरकार में नीतीश और नायडू वाला ये नीना फेक्टर काफी अहम हो गया है....

संबंधित वीडियो