भोपाल का सौरभ कैसे बना "सलीम"? परिवार ने कहा- जाकिर नाइक का हाथ!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिज्ब उत तहरीर आतंकी संगठन से जुड़े कई आरोपियों ने धर्म परिवर्तन किया है. भोपाल के करीब बैरसिया के रहने वाले सौरभ राजवैद्य धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद सलीम बन गए. उनके पिता का आरोप है कि सौरभ ने डॉक्टर कमाल के संपर्क में आकर अपना धर्म बदला था. 

संबंधित वीडियो