Syed Suhail: लादेन से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक, गिन गिन कर जवाब. संयुक्त राष्ट्र में भारत ने जहर उगलने वाली पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की आतंकवाद पर पूरी शराफत उतार दी. कैसे शराफत का नकाब पहने पाकिस्तान आतंक के अड्डे चलाता है, भारतीय राजनयिक पटेल गहलोत (Petel Gehlot) ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की पूरी पोल पट्टी खोली.