फिल्म एक्टर अन्नू कपूर समेत करीब 600 लोगों को 380 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाला चार्टर्ड एकाउंटेंट और इन्वेस्टेमेंट एडवाइजर अंबर दलाल (Ambar Dalal Arrested) को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल वह मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की हिरासत में है. गुरुवार रात मुंबई पुलिस और इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने अंबर दलाल को उत्तराखंड के ऋषिकेश से गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेशी के बाद अंबर दलाल को 2 अप्रैल तक कस्टडी में भेज कर आगे की कार्रवाई अब शुरू कर दी गई है. पुलिस ने जब अंबर दलाल की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए समय-समय पर होटल बदल रहा था.