प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच महाबलीपुरम में दूसरी अनौपचारिक मुलाकात हुई. दोनों के बीच व्यापार पर मेकेनिज़म बनाने पर सहमति हुई. आतंक और कट्टरपंथ से निबटने की बात हुई लेकिन जैसी आशंका जताई जा रही थी कि कश्मीर का मुद्दा भी उठेगा वैसा हुआ नहीं. पर्यटन पर, इतिहास पर, सरहदों पर बातें हुई हैं. People to people contact पर, 70 कार्यक्रमों पर बात हुई, तो क्या इस तरह के शिखर सम्मेलन के लिए ये सब काफी है.