सुप्रीम कोर्ट ने आज भीमा कोरेगांव हिंसा के नाम पर गिरफ़्तार किए गए पांच मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को राहत दी है. अदालत ने कहा कि उन्हें कहीं और ले जाने की ज़रूरत नहीं है, घर पर ही नजरबंद किया जाए. अदालत ने इन गिरफ़्तारियों पर केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर एक हफ़्ते में जवाब मांगा है. उधर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आख़िरकार नोटबंदी में वापस आए सारे नोट गिन लिए हैं. आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ 500 और 1000 के सभी पुराने नोटों में से 99 फीसदी नोट बैंकों में लौट आए. ये आंकड़ा सामने आने के बाद कांग्रेस ने नोटबंदी को बुरी तरह से नाकाम बताया और पीएम से माफ़ी की मांग की.