बंगाल में मुस्लिम संगठन इंडियन सेकुलर फ्रंट (Indian Secular Front) के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ((Anand sharma) का कहना है कि ISF सेकुलर नहीं है, यह कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के खिलाफ है. पीरजादा अब्बास आईएसएफ के प्रमुख हैं और बंगाल की सबसे बड़ी मजार फुरफुरा शरीफ के प्रमुख है. शर्मा ने बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) पर आईएसएफ से हाथ मिलाने पर सवाल उठाया है. वहीं चौधरी ने कहा कि आनंद शर्मा की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी को खुश करने के लिए वो ऐसा कर रहे हैं. इस पर आनंद शर्मा ने कहा कि जो लोग उनके बारे में जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं राजनीतिक संवाद में सभ्यता औऱ शालीनता को महत्व देता हूं. कोई इस मुद्दे पर उन्हें नसीहत न दे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में बीजेपी की बड़ी रैली की. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं दी जाती है और जय श्री राम के नारों पर पाबंदी लगाने की तैयारी की जा रही है.