जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अब आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. इस महीने 11 लोगों को आतंकियों ने निशाना बनाया. कश्मीर में अब तक मारे गए पांच प्रवासियों में चार बिहार के हैं. घाटी में भय का माहौल है और कामगार लौट रहे हैं. कश्मीर में हुई इन हत्याओं के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार में लोगों को काम नहीं मिल रहा है, इसलिए उन्हें बाहर जाना पड़ रहा है. इस बीच नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बात की है और मारे गए मज़दूरों के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपए मुआवज़ा देने का एलान किया है.