पेट्रोल की कीमतें एक बार फिर से जेब जलाने लगी है. महानगरों में इसकी कीमतें 90 पार पहुंच गई है. दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल 84.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जोकि अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड को छू रही है. अगर बाकी महानगरों पर नजर डालें तो वहां भी हालात इसी तरह के हैं. मुंबई में डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. जबकि पेट्रोल की कीमत मुंबई में 91.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके पहले 6 और 7 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं थीं, इन दो दिनों में ही पेट्रोल के भाव 49 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे, जबकि डीजल 51 पैसे महंगा हुआ था.