NDTV Khabar

जम्मू-कश्मीर के स्थानीय चुनाव में बीजेपी और गुपकार गठबंधन के जीत के अपने-अपने दावे

 Share

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के स्थानीय निकाय चुनाव में हर पार्टी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला चुनाव था.7 दलों के गुपकार गठबंधन की कश्मीर के नौ जिलों के जिला विकास परिषद में जीत हुई है. कश्मीर में 72 सीटों पर गठबंधन की जीत हुई है. बीजेपी कश्मीर में कोई जिला नहीं जीत पाई है, लेकिन 3 सीटें जीती हैं. जम्मू के छह जिलों में बीजेपी जीती है. कांग्रेस के समर्थन से गुपकार गठबंधन (Gupkar Alliance) जम्मू में चार जिलों में परिषद में बहुमत पा सकते हैं. बीजेपी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir DDC) ने "आतंकियों, उग्रवादियों और अलगाववादियों" के चेहरे पर गूंजने वाला थप्पड़ मारा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com