वाराणसी में 4 दिन का हॉट एयर बैलून फेस्टिवल चल रहा है. ये बैलून शहर के बीच एक स्कूल के मैदान से उड़ान भरकर बनारस के घाट पर गंगा का अद्भुत दृश्य दिखाते हुए. रामनगर की तरफ जा कर मैदान में उतर रहा है. इस गुब्बारे की सैर और आसमान से बनारस के घाट और गंगा को देखना लोगों को अभिभूत कर रहा है.
Advertisement