Top 3 Badi Khabar: मुंबई (Mumbai) के कुर्ला (Kurla) में भयानक सड़क हादसा हुआ है. कुर्ला में बेस्ट की बस बेकाबू हो गई और कई वाहनों को कुचल दिया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 32 लोग घायल हुए हैं. कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है. चांदिवली विधायक के मुताबिक ब्रेक फेल होने से ड्राइवर, बस पर कंट्रोल नहीं कर सका. इसलिए ये हादसा हुआ. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. जांच जारी है... Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. शुरुआती 6 में से पांच दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद कामकाज पटरी पर लौटा ही था कि दोनों ही सदन फिर से बेपटरी हो गए हैं. संसद में मणिपुर (Manipur), संभल (Sambhal) समेत कई मुद्दों पर शुरू हुआ संग्राम अब सोरोस (Soros) पर आ गया है तो सवाल उठ रहा है कि संसद में आखिर काम कब होगा? जनता के मुद्दों का क्या होगा? Manish Sisodia Seat: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात रही मनीष सिसोदिया की सीट. उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़वाया जा रहा है. उनकी जगह मशहूर शिक्षक अवध ओझा (Avadh Ojha) को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े चेहरे को सीट क्यों बदलनी पड़ी?