होंडा ने अमेज़ को उतारा नए अवतार में

  • 4:31
  • प्रकाशित: फ़रवरी 07, 2018
होंडा ने अपनी 'नई कार अमेज़' के साथ कई बदलाव किए हैं. अमेज़ ही वह कार है जिसको लेकर पहले से ही काफी चर्चा चल रही थी. इसके चेहरे में जो बदलाव किए गए है वह इसकी पूरी पर्सनालिटी को बदलता हुआ नजर आ रहा है. इस नई डिजाइन में अमेज़ में ढ़ेर सारा क्रोम का कंपनी ने इस्तेमाल किया है.