मुंबई (Mumbai) में घरों की बिक्री (Home Buyers) में नवंबर माह में तेज उछाल देखने को मिला है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्टांप ड्यूटी में कटौती करने को इसकी एक वजह माना जा रहा है. आवासीय इकाइयों (Resedential Units) रजिस्ट्रेशन पिछले साल इसी माह के मुकाबले 67 फीसदी बढ़े हैं. नौ साल में यह सबसे बड़ा उछाल है. प्रापर्टी कंसल्टेंट कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया के मुताबिक, नवंबर 2020 में 9301 इकाइयों का रजिस्ट्रेशन मुंबई में हुआ है.