गृहमंत्री शाह बोले, "PM मोदी ने परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर द्वीपों का रख वारों को अमर किया"
प्रकाशित: जनवरी 23, 2023 01:47 PM IST | अवधि: 0:29
Share
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जन्म जयंती पर अंडमान- निकोबार के 21 द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने के कदम की गृहमंत्री अमित शाह ने तारीफ की है. कहा कि ऐसा करके पीएम ने वीरों के नाम को अमर करने का काम किया है.