नगालैंड से AFSPA की वापसी के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. नगालैंड के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद ट्वीट कर ये जानकारी दी. नगालैंड के मोन ज़िलो में ग़लत पहचान को लेकर सुरक्षा बलों की फ़ायरिंग में 14 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद से AFSPA की वापसी मांग की जा रही है.