Holi Celebration 2025: आज जहां देश भर में होली का पर्व मनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जुमे की नमाज भी है. होली का पर्व भाईचारे की मिसाल पेश करने के लिए जाना जाता है. होली के दिन कानून व्यवस्था को कोई हाथ में ना लें और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश ना करें, ये सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली से लेकर यूपी तक और देश के अन्य राज्यों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यूपी से लेकर देश के कई शहरों में पुलिस हाई अलर्ट पर है. इस मौके पर दिल्ली मे भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिन इलाकों में आज जुमे की नामाज भी होनी है वहां विशेष कर पुलिस की तैनाती को पहले के मुकाबले बढ़ाई गई है.