Holi 2025 Celebrations: मथुरा-ब्रज में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां छड़ीमार होली की परंपरा ने सभी को रंगों में सराबोर कर दिया है। गोकुल में, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने अपना बचपन बिताया, हुलियारियों ने छड़ियां बरसाईं और बाल कृष्ण के स्वरूप में आए लोगों ने डंडे से उनका बचाव किया। यह अनोखी परंपरा भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण के बचपन की याद दिलाती है।