Holi 2025 Celebration: संभल में हुई हिंसा के बाद इस बार पहली होली है. लिहाजा संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है....। होली और जुमा एक साथ पड़ रहा है.. ऐसे में प्रशासन के सामने डबल चुनौती है.. जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.... पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल रही है... लोगों से शांति की अपील की जा रही है.. जिले की मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है... इस बीच, संभल का कार्तिकेय मंदिर में जमकर होली खेली गई.... तो वहीं, ASI की टीम रंगाई पुताई के लिए शाही जामा मस्जिद पहुंच चुकी है....