Hockey Champion Udita Duhan: HIL सात साल बाद शुरू हुई तो महिला खिलाड़ियों के लिए ये बोली #दीवाली बंपर साबित हुई. हिसार, हरियाणा की उदिता दुहान टोक्यो ओलिंपिक्स टीम का भी हिस्सा रहीं. लेकिन उन्हें मलाल है कि उनकी टीम पेरिस नहीं जां सकी. उन्हें और महिला हॉकी टीम के कोच हरेन्द्र सिंह को पूरा भरोसा है कि पेरिस की टीस की भरपाई 2028 के लॉस एंजेल्स गेम्स में ज़रूर हो सकेगी.