हरियाणा के हिसार में किसान उग्र हो गए हैं. किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एक कार्यक्रम का विरोध किया था. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और 350 किसानों के ऊपर मामले दर्ज किए गए थे. अब किसान लाठीचार्ज के विरोध में कमिश्नर ऑफिस के बाहर पहुंच रहे हैं और उनकी मांग है कि अगर केस वापस नहीं लिए गए कमिश्नर ऑफिस का घेराव करेंगे. शहर में 3000 से अधिक RAF जवानों को तैनात किया गया है. पूरे कमिश्नर ऑफिस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा इंतजामों के बावजूद किसान यहां पहुंच रहे हैं. देखिए रिपोर्ट...