बागपत के एक गांव के लोग जहरीले पानी की वजह से कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। 100 लोग दो सालों में कैंसर के चलते मारे गए और ढेरों बच्चे अपंगता के शिकार हैं। हमारी खबर को आधार बनाकर नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने पहले यूपी और केंद्र सरकार को नोटिस दिया। अब सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एनजीटी में एफिडेविट दाखिल करके माना कि हिंडन का पानी वाकई खराब हो चुका है।