Hindenburg Report: हिंडनबर्ग ने कौन-कौन से भारतीयकानूनों का उल्लंघन किया? | SEBI | Adani Group

  • 3:45
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2024

Hindenburg Report: अमेरिकी शॉर्ट सेलर Hindenburg की एक और नई सनसनीखेज रिपोर्ट और इस बार निशाने पर है मार्केट रेगुलेटर SEBI की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच. अपनी साख गंवा चुके हिंडनबर्ग रिसर्च के इस नए शगूफे को एक्सपर्ट्स एक नई पैंतरेबाजी मान रहे हैं, ताकि भारतीय बाजार में जारी तेजी के सेंटीमेंट्स को प्रभावित किया जा सके.शॉर्टेसलर की नई रिपोर्ट में जो भी दावे किए गए हैं, उन आरोपों को SEBI और अदाणी ग्रुप दोनों ने ही 'निराधार' और 'दुर्भावनापूर्ण' करार दिया है.

संबंधित वीडियो