Himachal Cloudburst News: हिमाचल प्रदेश के कई जिले में अब भी लगातार बारिश हो रही है..इस बीच ऐतिहासिक गांव पांडव शिला में NDTV की टीम पहुंची, यहां गांव के तीन लोगों की बादल फटने से मौत हो गई है. पांच मंजिला होटल समेत कई घर ज़मींदोज़ हो गए..लेकिन हाथ से हिलने वाली पांडव शिला कैसी बची रह गई..देखें गाँववालों ने हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला को क्या कुछ बताया?