Himachal Cloudburst: बाज़ार में 100-150 kg तक बिकने वाला सेब सराज घाटी में हर तरफ़ गिरा हुआ दिख रहा है…महीने भर बाद इस सेब को बड़ी मंडियों में जाना था लेकिन बादल फटने से सराज घाटी में सेब के बागान बह गए…थनेर गांव की किसान सावित्री बताती हैं कि जब वो छोटी थी तब सेब के पेड़ लगाए थे इस पेड़ को लगाने में अपनी उम्र लगा दी..लेकिन एक झटके में ही बादल फटने से लाखों का नुक़सान हुआ