कृषि कानूनों के विरोध (Opposition to agricultural laws) में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों (Delhi Farmers Protest) को दूर-दराज के गांवों से मदद मिल रही है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के गांवों से बॉर्डर पर पहुंचने वाले किसानों के लिए जगह-जगह कैंप लगाए गए हैं. रास्ते में जहां भी किसान ठहरते हैं, वहां के स्थानीय लोग, किसान इनकी मदद करने में जुट जाते हैं. गांवों के किसानों का कहना है कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के लिए हम में से कई लोग भी दिल्ली पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं.