गुजरात के केवड़िया में बनी दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी को अब हेलीकॉप्टर से भी देखा जा सकता है. 182 मीटर ऊंची इस मूर्ति को देखने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. 10 मिनट की हेलीकॉप्टर राइड के लिए आपको 2900 रुपये ख़र्च करने होंगे. स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी के नाम से मशहूर सरदार बल्लभ भाई पटेल की इस मूर्ति का उद्घाटन 31 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के मौके पर किया गया. आंकड़ों के मुताबिक रोज़ाना औसतन 15 हज़ार सैलानी इस मूर्ति को देखने आते हैं.