Himachal Pradesh में भारी बारिश का दौर सबके लिए परेशानी का सबब बन गया. कुल्लू - चंडीगढ़ हाईवे पर ट्रकों का लंबा जाम देखने को मिला. ट्रकों में भरकर सब्जियां और फल लाए जा रहे थे, ऐसे में दिल्ली आने वाले भी कई ट्रक जाम में फंस गए. कई दिनों से फंसे होने के चलते अब फल और सब्जियां खराब होने लगे हैं...