गुजरात के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. वडोदरा में तो हालात इतने बुरे हैं कि घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. पिछले 12 घंटे में वडोदरा में 554 मिलीमीटर बारिश हुई है. शहर में हर जगह पानी भरा हुआ है. एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरने की वजह से सुबह 9 बजे तक यहां से किसी विमान का परिचालन नहीं हो सका. कई ट्रेनें भी रद्द हुई हैं, कुछ का रूट बदला गया है. शहर के कई घरों में कमर तक पानी घुसा हुआ है. बिगड़ते हालात के मद्देनजर बुधवार शाम मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को हालात से निपटने के लिए हर मुमकिन उपाय करने के निर्देश दिए.