देश में बढ़ती हुई महंगाई के इस दौर में आम उपभोक्ताओं के लिए अब एक राहत की खबर सामने आ रही है. अंतराष्ट्रीय बाजार में अलग अलग खाने-पीने के तेल की कीमतों में आयी गिरावट का असर अब देश की बड़ी अनाज मंडियों में दिखने लगा है. थोक बाज़ारों और मंडियों में खाने-पीने के तेल की कीमतें गिरने लगी हैं. थोक व्यापारियों के मुताबिक, पीछे दो हफ़्तों में अलग-अलग खाने-पीने के तेल की कीमतों में औसतन 10 से 15% तक की गिरावट आयी है. दिल्ली की सबसे बड़ी अनाज मंडी में पिछले दो हफ़्तों में सभी तरह के खाने-पीने के तेल 10 से 15% तक सस्ते हुए हैं.