बेतहाशा गर्मी से उत्तर भारत में तो लू के हालात है. दिल्ली (Delhi),चडीगढ़ (Chandigarh), हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab), राजस्थान (Rajasthan), पूर्वी ,उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), गुजरात (Gujarat) सब गर्मी की गिरफ्त में हैं. कई जगहो पर पारा 47 डिगरी पार पंहुच गया है. मौसम विभाग ने तो 5 दिनों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) घोषित भी किया है. दिल्ली NCR में भी गर्मी रिकार्ड तोड़ रही है तो बिजली की खपत भी पीछे नहीं है. यहां बिजली की मांग 15 साल का रिकार्ड बना रही है. दिल्ली में बिजली की मांग 7,717 मेगावॉट से 8,000 मेगावॉट तक पहुंच गई है जो एक नया रिकॉर्ड है.