Goldman Sachs की दिल खुश करने वाली Report, Service Sector में भारत की धाक | NDTV India

गोल्डमैन साक्स ने अपनी रिपोर्ट में भारत के सर्विस सेक्टर की गोल्डेन पिक्चर पेश की है. रिपोर्ट में कहा गया है भारत दुनिया की सर्विस फैक्टरी के तौर पर उभर रहा है .बीते 18 साल में ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी डबल हो गई है. इससे विकास को रफ़्तार मिली है, नौकरियां जेनरेट हुई हैं.

 

संबंधित वीडियो