बैंकों में जितना चाहे मुफ्त लेनदेन के दिन अब लद गए हैं. पैसा जमा करना हो या निकालना हो, मुफ्त कैश ट्रांजैक्शन की सीमा एक महीने में तीन से 4 बार तय हो गई है. निजी बैंकों HDFC, ICICI और ऐक्सिस बैंक ने तो इसे एक मार्च से लागू भी कर दिया है, जबकि देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई इसे 1 अप्रैल से लागू करेगा.
Advertisement
Advertisement