आईसीआईसीआई बैंक लोन घोटाले (ICICI Bank Loan Scam) की आरोपी चंदा कोचर (Chanda kochar) को अदालत ने 5 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है, लेकिन उनके देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी है. बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर पर पद के दुरुपयोग का आरोप है. इन पर वीडियोकान को गलत तरीके से 300 करोड़ रुपये लोन देने का आरोप लगा है. अगले दिन ही कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी के खाते में 64 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. दीपक कोचर महीनों से जेल में हैं. मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी.