कर्नाटक में सत्ता के संघर्ष के बीच आज मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विश्वास मत पेश करेंगे लेकिन इस पर वोटिंग कब होगी ये अभी साफ नहीं है. आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी फिलहाल जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन से आगे है. इस्तीफा देने वाले विधायक अगर विश्वास मत से दूर रहते हैं तो सदन में कुल 209 विधायक होंगे, और बहुमत का आंकड़ा 105 रह जाएगा. फिलहाल, बीजेपी के पास 105 विधायकों के अलावा दो निर्दलीय का भी समर्थन है, जबकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के पास फिलहाल 101 विधायक ही हैं.